स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 29 February 2024 05:29:18 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने आज अगलेगा द्वीप समूह में हवाई पट्टी और जेटी का संयुक्त रूपसे उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि आज का दिन भारत मॉरीशस विकास साझेदारी केलिए एक विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहाकि मुझे खुशी हैकि 2015 में अगलेगा के वासियों के विकास केलिए मैंने जो प्रतिबद्धता की थी, आज हम उसे पूरा होते हुए देख रहे हैं। उन्होंने कहाकि भारत में आजकल इसे 'मोदी की गारंटी' कहा जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि मुझे विश्वास हैकि जिन सुविधाओं का हमने मिलकर लोकार्पण किया है, इनसे जीवन जीने में आसानी को बल मिलेगा, मॉरीशस के उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी, मुख्य भूमि से प्रशासनिक सहयोग आसान होगा, सामाजिक और आर्थिक विकास को बल मिलेगा एवं मेडिकल उपचार केलिए आपातकालीन निकास और शिक्षा केलिए स्कूली बच्चों की यात्रा में सहजता होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि बीते छह महीने में प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और उनकी ये पांचवीं मुलाकात है, जो भारत मॉरीशस केबीच वाइब्रेंट, मजबूत और यूनिक पार्टनरशिप का प्रमाण है। उन्होंने कहाकि मॉरीशस भारत की पड़ोस प्रथम पॉलिसी का अहम भागीदार है, हमारे विज़न 'सागर' के अंतर्गत मॉरीशस हमारा विशिष्ट सहयोगी है, ग्लोबल साउथ का सदस्य होने के नाते हमारी समान प्राथमिकताएं भी हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि बीते 10 वर्ष में हमारे संबंधों में अभूतपूर्व गति आई है, हमने आपसी सहयोग में नई ऊंचाइयों को हासिल किया है, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को नया स्वरूप दिया है। उन्होंने कहाकि हमारे लोग पहले से भाषा और संस्कृति के सुनहरे धागों से जुड़े हैं, कुछ दिन पहलेही हमने यूपीआई और रुपे कार्ड जैसे प्रयासों से आधुनिक डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान की है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि डेवलपमेंट पार्टनरशिप हमारे रणनीतिक संबंधों का अहम स्तंभ रहा है, हमारी विकास भागीदारी मॉरीशस की प्राथमिकताओं पर आधारित हैं, चाहे वो मॉरीशस की ईईजेड सुरक्षा से जुड़ी जरूरते हों या फिर हेल्थ सिक्योरिटी भारत ने हमेशा मॉरीशस की जरूरतों का सम्मान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि ने कहाकि संकट कोविड महामारी का हो या तेल रिसाव का भारत हमेशा अपने मित्र मॉरीशस केलिए प्रथम उत्तरदाता रहा है, मॉरीशस के सामान्य मानवीय के जीवन में सार्थक बदलाव हो यही हमारे प्रयासों का मूल उद्देश्य है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि पिछले 10 वर्ष में लगभग एक हजार मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन और 400 मिलियन डॉलर की सहायता मॉरीशस के लोगों केलिए उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने उल्लेख कियाकि भारत को मॉरीशस में मेट्रो लाइन के विकास से कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स, सामाजिक आवास, ईएनटी अस्पताल, सिविल सर्विस कॉलेज और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे आधारभूत संरचना वाले प्रोजेक्ट्स में भागीदारी करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहाकि हिंद महासागर क्षेत्र में अनेक पारंपरिक और ग़ैरपारंपरिक चुनौतियां उभर रही हैं, ये चुनौतियां हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती हैं, इनसे निपटने केलिए भारत और मॉरीशस मेरीटाइम सुरक्षा के क्षेत्र में स्वाभाविक साझेदार हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहाकि हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित करने केलिए हम सक्रिय रूपसे काम कर रहे हैं, विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की निगरानी, जॉइंट पेट्रोलिंग, हाइड्रोग्राफी और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत सभी क्षेत्रों में हम मिलकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि अगालेगा में एयरस्ट्रिप और जेट्टी का उद्घाटन हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाएगा, इससे मॉरीशस में ब्लू इकोनॉमी को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ की सराहना कीकि उन्होंने मॉरीशस में जनऔषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है, मॉरीशस पहला देश होगा जो भारतीय जनऔषधि पहल से जुड़ेगा, इससे मॉरीशस के लोगों को भारत में बनी बेहतर क्वालिटी वाली जेनेरिक दवाइयों का लाभ मिलेगा। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के दूरदर्शी विजन और डायनामिक नेतृत्व केलिए उनका अभिनंदन किया और पूर्ण विश्वास व्यक्त कियाकि आनेवाले समय में भी हम मिलकर भारत और मॉरीशस संबंधों को और नई ऊंचाइयां दिलाएंगे।