स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 15 March 2024 04:19:43 PM
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग में नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू ने कार्यभार संभाल लिया है। केरल काडर के ज्ञानेश कुमार और उत्तराखंड काडर के डॉ सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं। निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में एक अधिसूचना 14 मार्च 2024 को राजपत्र में प्रकाशित की गई थी। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन सदन में नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों को कार्यभार सौंपते हुए उनका स्वागत किया और आनेवाले दिनों में देश में चुनाव की इस ऐतिहासिक घड़ी में भारत निर्वाचन आयोग में उनका शामिल होना महत्वपूर्ण बताया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहाकि यह ऐसा समय है, जब भारत निर्वाचन आयोग टीम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में 2024 के आम चुनाव कराने केलिए पूरी तरह तैयार है। उल्लेखनीय हैकि नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों केलिए आगामी बारह सप्ताह अति व्यस्त और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। चुनाव आयोग की कल शनिवार 16 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉंफ्रेंस होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की तारीखों की घोषणा की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम देखा जा सकता है।