स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 31 March 2024 01:22:40 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालकृष्ण आडवाणी को आज उनके आवास पर जाकर देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया। गौरतलब हैकि भारतीय राजनीति के पुरोधा के रूपमें जाने जानेवाले लालकृष्ण आडवाणी ने सात दशक से अधिक समय तक अटूट समर्पण और विशिष्टता केसाथ देश की सेवा की है। वर्ष 1927 में कराची में जन्मे वह 1947 में विभाजन की पृष्ठभूमि में भारत आ गए। राष्ट्रवाद के अपने दृष्टिकोण केसाथ उन्होंने देशभर में दशकों तक कड़ी मेहनत की और सामाजिक एवं राजनीतिक परिदृश्य में उल्लेखनीय बदलाव लाया। इस औपचारिक समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी के परिजन उपस्थित थे।