स्वतंत्र आवाज़
word map

पीएम नरेंद्र मोदी पोलैंड व यूक्रेन के लिए रवाना

'दोनों देशों के साथ भारत के मजबूत संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे'

दोनों देशों में राजनेताओं और भारतीयों केसाथ बैठकें व कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 August 2024 03:31:44 PM

pm narendra modi leaves for poland and ukraine

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पोलैंड गणराज्य और यूक्रेन की यात्रा केलिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले प्रस्थान वक्तव्य जारी किया, जिसमें उन्होंने कहाकि वे पोलैंड गणराज्य और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि उनकी पोलैंड यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब भारत और पोलैंड अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का एक प्रमुख आर्थिक भागीदार है, लोकतंत्र और बहुलतावाद केप्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता दोनों देशों केबीच ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाती है। प्रधानमंत्री ने कहाकि मैं भारत-पोलैंड केबीच समृद्ध साझेदारी को बढ़ावा देने हेतु अपने मित्र पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने केलिए उत्सुक हूं, मैं पोलैंड में जीवंत भारतीय समुदाय के सदस्यों केसाथ भी बातचीत करूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्थान वक्तव्य में कहाकि पोलैंड से वे राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन जाएंगे। उन्होंने बतायाकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहाकि वे द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और वर्तमान में जारी रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के बारेमें दृष्टिकोण साझा करने केलिए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की केसाथ पहले की बातचीत को बढ़ावा देने के अवसर केप्रति बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने कहाकि एक मित्र और भागीदार के रूपमें हम इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की शीघ्र वापसी की आशा करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त कियाकि उनकी यह यात्रा भारत-यूक्रेन केबीच व्यापक संपर्कों की स्वाभाविक निरंतरता के रूपमें काम करेगी और आनेवाले वर्षों में मजबूत तथा अधिक जीवंत संबंधों की नींव और ज्यादा सुदृढ़ करने में मदद करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]