स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 7 October 2024 04:33:18 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद हाउस नई दिल्ली में आज राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू केसाथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहाकि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं एवं भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। उन्होंने कहाकि भारत की पड़ोस पहले नीति और सागर विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है, भारत ने सदैव मालदीव केलिए प्रथम प्रत्युत्तरकर्ता की भूमिका निभाई है, चाहे मालदीव के लोगों की आवश्यक वस्तुओं की जरूरत को पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्ध कराना हो या कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है। उन्होंने कहाकि आज हमने आपसी सहयोग को स्ट्रेटेजिक दिशा देने केलिए व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी विज़न अपनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि विकास पार्टनरशिप भारत और मालदीव के संबंधों का अहम स्तंभ है और हमने इसमें हमेशा मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं को प्रमुखता दी है। उन्होंने कहाकि इसवर्ष सेबी ने मालदीव के 100 मिलियन डॉलर के ट्रेज़री बिल्स का रोल ओवर किया है और आज मालदीव की आवश्यकतानुसार 400 मिलियन डॉलर एवं तीन हजार करोड़ रुपए की मुद्राओं की अदला बदली समझौता भी हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहाकि हमने मालदीव में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास केलिए व्यापक सहयोग पर बात की है, आज हमने मालदीव में पुनर्विकसित हनीमाधु एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है, अब ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना में तेजी लाई जाएगी, थिलाफुशी में नए व्यावसायिक पोर्ट के विकास में भी सहयोग दिया जाएगा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स मालदीव को सुपुर्द कर दिएगए हैं, मालदीव के 28 आइलैंड्स पर पानी और सीवरेज प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं, छह अन्य आइलैंड्स पर भी शीघ्र काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहाकि ये प्रोजेक्ट्स मालदीव में तीस हजार लोगों को साफ़ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि मालदीव के हा दालू में कृषि आर्थिक क्षेत्र एवं हा आलिफू में मछली प्रसंस्करण सुविधा केलिए भारत सहयोग देगा एवं ओशिनो-ग्राफी और नीली अर्थव्यवस्था केलिए हमसाथ मिलकर काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहाकि आर्थिक संबंधों को मजबूत करने केलिए हमने मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करने का निर्णय लिया है, स्थानीय मुद्रा में व्यापार निपटान पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहाकि हमने डिजिटल कनेक्टिविटी पर फोकस किया है, मालदीव में रुपे कार्ड लॉंच कर दिया गया है, आनेवाले समय में भारत-मालदीव को यूपीआई से भी जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहाकि मालदीव के अड्डू में नया भारतीय कांसुलेट और बेंगलुरु में मालदीव का नया कांसुलेट खोलने पर हमने बात की है। उन्होंने कहाकि इन सभी पहलों से हमारे लोगों से लोगों तक संबंधों को बल मिलेगा। उन्होंने कहाकि हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने कहाकि एकता हार्बर प्रोजेक्ट में काम तेजीसे चल रहा है और हम मालदीव नैशनल डिफेंस फोर्सेस की ट्रैनिंग व क्षमता निर्माण में अपना सहयोग जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि हिंद महासागर क्षेत्रमें स्थिरता और समृद्धि केलिए हम मिलकर काम करेंगे, हाइड्रोग्राफी और आपदा प्रतिक्रिया में सहयोग बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में संस्थापक सदस्य के रूपमें जुड़ने केलिए मालदीव का स्वागत किया। उन्होंने कहाकि जलवायु परिवर्तन दोनों देशों केलिए बड़ी चुनौती है, इस संबंध में सोलर और एनर्जी क्षमता में भारत अपने अनुभव मालदीव केसाथ साझा करने केलिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहाकि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की इस यात्रा से भारत और मालदीव संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ गया है और हम मालदीव के लोगों की प्रगति और समृद्धि केलिए हरसंभव सहयोग देते रहेंगे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण दिया। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केसाथ उनकी उल्लेखनीय बातचीत दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति प्रदान करेगी।