स्वतंत्र आवाज़
word map

वंदे भारत स्लीपर लंबी दूरी यात्रा में शानदार!

भारत में विश्वस्तरीय हाईस्पीड स्लीपर ट्रेन का सपना साकार हुआ

मुंबई-अहमदाबाद खंड में आरडीएसओ का सफलतापूर्वक परीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 7 February 2025 04:26:39 PM

vande bharat sleeper train (file photo)

नई दिल्ली। देश में विश्वस्तरीय हाईस्पीड स्लीपर ट्रेन का सपना अब हकीकत बन चुका है। भारतीय रेलवे की आरामदायक और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा केलिए तैयार है, जो देश के सबसे तेजीसे बढ़ते सार्वजनिक परिवहन बेड़े का एक अत्याधुनिक संस्करण है। पहली 16 डिब्बों वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 15 जनवरी 2025 को मुंबई-अहमदाबाद खंड में पांच सौ चालीस किलोमीटर की दूरी केलिए अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) के कठोर परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। गौरतलब हैकि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने बीते साल 17 दिसंबर 2024 को भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट का निर्माण कार्य पूरा किया था। एक पखवाड़े के भीतर ट्रेन को कोटा डिवीजन में लाकर पिछले महीने के पहले सप्ताह में लगातार तीन दिन तक 30 से 40 किलोमीटर की छोटी दूरी केलिए परीक्षण किया गया, जहां इसने 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की उच्चगति से आरामदायक यात्रा का अनुभव हासिल किया।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की उपलब्धि रेलवे के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण छलांग है, जो यात्रियों केलिए एक बेरोकटोक और शानदार यात्रा के अनुभव का वादा करती है। प्रोटोटाइप के सफल परीक्षण केबाद अप्रैल से दिसंबर 2025 केबीच नौ और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट का उत्पादन निर्धारित है। ये ट्रेनें लंबी दूरी के यात्रियों केलिए दक्षता और सुविधा के मामले में नए मानक स्थापित करेंगी। भारतीय रेलवे ने 17 दिसंबर 2024 को 24 डिब्बों की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के 50 रेक केलिए प्रोपल्शन इलेक्ट्रिक्स का एक बड़ा ऑर्डर दिया था। यह ऑर्डर दो प्रमुख भारतीय निर्माताओं को दिया गया है, जो 2 साल की समयसीमा में तैयार होने की संभावना है। मेसर्स मेधा 33 रेकों केलिए प्रोपल्शन प्रणाली की आपूर्ति करेगी, जबकि मेसर्स अलस्टॉम 17 रेकों केलिए प्रोपल्शन प्रणाली की आपूर्ति करेगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरे पैमाने पर उत्पादन 2026-27 में शुरू होगा, जिससे रेलवे प्रौद्योगिकी में भारत की आत्मनिर्भरता और भी मजबूत हो जाएगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को स्वचालित दरवाजों, बेहद आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाईफ़ाई, विमान जैसी गति और विलासिता सुविधाओं केसाथ रेल यात्रा में एक नया अध्याय माना जा रहा है। भारत में यात्री पहले से ही मध्यम और छोटी दूरी पर देशभर में चलने वाली 136 वंदे भारत ट्रेनों के माध्यम से रिक्लाइनिंग सीटों और विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव का आनंद ले रहे हैं। वंदे भारत स्लीपर केसाथ यात्री विश्वस्तरीय सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस एक शांत, सुगम और अधिक आरामदायक यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं। मेक इन इंडिया पहल के तहत डिज़ाइन और निर्मित यह ट्रेन भारत की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और रेल यात्रा में बदलाव लाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जैसे-जैसे रेलवे इस परिवर्तनकारी परियोजना केसाथ आगे बढ़ रहा है, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट आधुनिक, कुशल और यात्री अनुकूल परिवहन की राष्ट्र की कल्पना का प्रमाण है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिन्हें तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है-एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर। ट्रेन की कुल क्षमता 1128 यात्रियों की है। ट्रेन में क्रैश बफ़र्स, विरूपण ट्यूब और अग्नि अवरोधक दीवार है, स्वचालित दरवाजे, गद्देदार बर्थ और ऑनबोर्ड वाईफाई है। भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के परिचालन से पहले अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ट्रायल रन का विश्लेषण करने केबाद अंतिम प्रमाणपत्र जारी करेगा और रेलवे सुरक्षा आयुक्त ट्रेन की अधिकतम गति का मूल्यांकन करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]