स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 4 October 2013 10:10:00 AM
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, मिज़ोरम, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं के लिए आम चुनाव तथा गुजरात और तमिलनाडु विधानसभाओं की खाली सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन पांच राज्यों की 630 विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर से 4 दिसंबर तक चुनाव होंगे।पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ 8 दिसंबर को आ जाएंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्य अवधि 12 दिसंबर 2013 को, मिज़ोरम विधानसभा की कार्य अवधि 15 दिसंबर 2013 को, दिल्ली विधानसभा की कार्य अवधि 17 दिसंबर 2013 को, राजस्थान विधानसभा की कार्य अवधि 31 दिसंबर 2013 को और छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्य अवधि 4 जनवरी 2014 को पूर्ण हो रही है। ध्यान रहे कि इन पांचों राज्यों से लोकसभा की 73 सीटें आती हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की इन तारीखों की घोषणा की। पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इन्हीं चुनावों से मतदाताओं को वोटिंग मशीन पर राइट टू रिजक्ट का विकल्प भी मिलेगा। स्थापित परंपरा के अनुसार निर्वाचन आयोग उन राज्यों की विधानसभाओं के आम चुनाव एक साथ ही कराता है, जिनकी कार्य अवधि लगभग एक ही समय में पूर्ण होती हों। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-324 के साथ अनुच्छेद-172 (1) के तहत मिली शक्तियों, कर्तव्यों और कार्यकलापों के तहत और जनप्रतिनिधि कानून, 1951 के खंड 15 के तहत निर्वाचन आयोग को मध्य प्रदेश, मिज़ोरम, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले नई विधानसभा गठन करने के लिए चुनाव कराना जरूरी है। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के लिहाज से मतदान दो चरणों में कराए जाएंगे, बाकी के राज्यों में एक ही चरण में चुनाव होंगे।
विधानसभा सीटें
मध्य प्रदेश, मिज़ोरम, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की विधानसभा की कुल सीटों एवं परिसीमन कानून, 2013 के तहत तय अनुसूचित जनजातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों का विवरण इस प्रकार है-राज्य विधानसभा मध्य प्रदेश में कुल सीटें 230, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें 35, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें 47, मिज़ोरम में कुल सीटें 40, यहां अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें शून्य, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें 39, दिल्ली में कुल सीटें 70, यहां अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें 12, अनुसूचित जनजाति के लिए यहां आरक्षित सीटें नहीं हैं। राजस्थान में कुल सीटें 200, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें 34, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें 25 और छत्तीसगढ़ में कुल सीटें 90, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें 10 और अनुसूचित जनजाति के लिए 29 सीटें आरक्षित हैं।
मतदाता सूची
मध्य प्रदेश, मिज़ोरम, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सभी मौजूदा विधानसभा सीटों के मतदाताओं की सूची को 1 जनवरी2013 को आधार तारीख मानकर अद्यतन माना गया है। इन राज्यों में मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है-मध्य प्रदेश में 4,64,57724, मिज़ोरम में 6,86305, दिल्ली में 1,15,07113, राजस्थान में 4,06,08056 और छत्तीसगढ़ में कुल 1,67,96174 मतदाता हैं। इन आम चुनाव में फोटो मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा। इन राज्यों में फोटो मतदाता सूची का प्रतिशत इस प्रकार है-मध्य प्रदेश में 100%, मिज़ोरम में 100%, दिल्ली में 100%, राजस्थान में 99.27% और छत्तीसगढ़ में 99.43% फोटो मतदाता सूची का प्रतिशत है।
मतदाता पहचान पत्र
मतदान के समय मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान आवश्यक होगी। जिन मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किया है, उनकी पहचान फोटो पहचान पत्र से ही की जाएगी। अभी इन राज्यों में तैयार फोटो पहचान पत्र का विवरण इस प्रकार है-मध्य प्रदेश में 100%, मिज़ोरम में 100%, दिल्ली में 100%, राजस्थान में 99.43% और छत्तीसगढ़ में 98.81% फोटो पहचान पत्र का प्रतिशत है। बाकी मतदाताओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी विधानसभा सीटों के तहत आने वाले मतदाता पंजीयन अधिकारियों से मतदाता फोटो पहचान पत्र यथाशीघ्र प्राप्त करें। सभी मतदाताओं के, जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है, मताधिकार का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए यदि जरूरी हुआ तो मतदाताओं की पहचान के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के संबंध में अलग से निर्देश जारी किये जाएंगे।
निर्वाचन कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग के अनुसार मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को, मिजोरम में 4 दिसंबर को औरदिल्ली, राजस्थान में 1 दिसंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 11 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 19 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है, उम्मीदवारों के नामों की छंटनी 26 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापसी 28 अक्टूबर तक है। दूसरे चरण की अधिसूचना 25 अक्टूबर को जारी होगी। यहां नामांकन की अंतिम तारीख 1 नवंबर है। उम्मीदवारों की छंटनी 2 नवंबर को, नामांकन वापसी 4 नवंबर तक होगी। मध्यप्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 1 नवंबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 8 नवंबर, उम्मीदवारों की छंटनी 9 नवंबर, नाम वापसी की अंतिम तारीख 11 नवंबर है। राजस्थान में की अधिसूचना 5 नवंबर को, नामांकन 12 नवंबर तक, उम्मीदवारों की छंटनी 14 नवंबर को और नाम वापसी 16 नवंबर तक होगी। दिल्ली और मिजोरम में चुनाव अधिसूचना 9 नवंबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 16 नवंबर, उम्मीदवारों के नामों की छंटनी 18 नवंबर को, नामांकन वापसी 20 नवंबर तक होगी।
मतदाता सूची
चुनाव वाले राज्यों में मतदाता सूची जारी करने की तारीख को मतदान केंद्रों की संख्या इस प्रकार है-मध्य प्रदेश में 53,896, मिज़ोरम में 1126, दिल्ली में11,763, राजस्थान में 45,334 और छत्तीसगढ़ में 21,418 मतदान केंद्र हैं। शारीरिक रूप से विशेष योग्यता वाले लोगों की विशेष सुविधा के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी मतदान केंद्र जहां तक संभव हो, भू-तल पर ही बनाये जाएं, निर्देश जारी किये जा चुके हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की पहचान के लिए सुविधा केंद्र और हेल्पलाइनों के जरिए भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।