स्वतंत्र आवाज़
word map

रासायनिक संयंत्रों की सुरक्षा के लिए सुझाव भेजें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 7 October 2013 08:47:47 AM

नई दिल्‍ली। रासायनिक संयंत्रों की सुरक्षा के लिए एक मूल्‍यांकन प्रणाली का प्रस्‍ताव किया गया है। रसायन व पेट्रो-रसायन विभाग ने इस उद्देश्‍य से एक मसौदा तैयार किया है। सभी संबंधित मंत्रालयों विभागों, औद्योगिक संगठनों, उद्योग व नागरिकों को इस माह के अंत तक अपने सुझाव देने को कहा गया है। यह सुझाव ई-मेल द्वारा dirrt1@rediffmail.com, arun.agarwal@nic.in पर या डाक से भेजे जा सकते हैं। विभिन्‍न स्रोतों से टिप्‍पणियां प्राप्‍त करने के बाद विभाग समूचे तौर से रासायनिक संयंत्रों की सुरक्षा के लिए मूल्‍यांकन प्रणाली को अंतिम रूप देगा।
इस मूल्‍यांकन प्रणाली का उद्देश्‍य दुर्घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाना और कामकाज में सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा साधन वाली इकाइयों को पुरस्‍कृत करना है। मूल्‍यांकन प्रणाली के अंतर्गत किसी संयंत्र के सुरक्षा प्रदर्शन के मूल्‍यांकन के लिए द्विस्‍तरीय प्रक्रिया रखी गई है। पहले स्‍तर पर उन संगठनों को अलग किया जाएगा जो कि किसी रासायनिक, पेट्रोरासायनिक और पेट्रोलियम उद्योग के लिए आधारभूत ज़रूरतें भी पूरी नहीं करते। दूसरे स्‍तर पर इस मूल्‍यांकन प्रणाली में बनाये गए मसौदे के अनुरूप किसी संगठन के सुरक्षा मानदंडों का कड़ा मूल्‍यांकन किया जाएगा।
इस मूल्‍यांकन प्रणाली में 19 मुख्‍य प्रदर्शन संकेत दिए गये हैं और उनका उद्देश्‍य रासायनिक संयंत्रों का उनके प्रदर्शन के अनुसार मूल्‍यांकन करना है। हानिकारक रसायनों और उत्‍पादों के बारे में अपर्याप्‍त जानकारी गंभीर दुर्घटनाओं का रूप ले सकती है, जिससे जान-माल और वातावरण को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इस मूल्‍यांकन प्रणाली से हानिकारक रसायनों के सुरक्षित भंडारण व काम-काज की सुविधा प्राप्‍त होगी और दुर्घटनाओं और जनित संबंधी बीमारियों से बचा जा सकेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]