स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 4 November 2013 06:48:26 AM
नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय ने रेलवे को कोहरे के दौरान 30 रेलगाड़ियों को पूर्ण या आंशिक रूप से रद्द करने और कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन करने की मंजूरी प्रदान की है। कोहरे की संभावित अवधि 28 दिसंबर 2013 से 15 फरवरी 2014 तक है, इस अवधि के लिए इन गाड़ियों में यात्रा के लिए कोई बुकिंग नहीं होगी। हालांकि रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेलवे को स्थिति पर कड़ी नज़र बनाये रखने और कोहरा न होने की स्थिति में रद्द की जाने वाली प्रस्तावित गाड़ियों को तीन दिन के नोटिस पर चलाने का भी निर्देश दिया है, लेकिन ऐसा इस शर्त के साथ है कि कोहरा होने की स्थिति में इन गाड़ियों को रद्द किया जा सकता है।
भारतीय रेल का कहना है कि गाड़ियों को रद्द आदि करने की घोषणा अग्रिम रूप से की जा रही है, ताकि यात्री तद्नुसार अपनी वैकल्पिक यात्रा की योजना बना सकें और उन्हें कम से कम असुविधा हो। रद्द की जाने वाली गाड़ियां, गाड़ी की संख्या और नाम का विवरण इस प्रकार है-रद्द की जाने वाली गाड़ियां-गाड़ी नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार, झारखंड संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया, झारखंड संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 13039 हावड़ा-दिल्ली जनता एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 13040 दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहारलिच्छवी एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14043 कोटद्वार-दिल्ली गढ़वाल एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14044 दिल्ली-कोटद्वार गढ़वाल एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14266देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 19612 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 19613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 19614 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14309 उज्जैन-देहरादून उज्जैनीएक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14310 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14211आगरा कैंट-नई दिल्ली। गाड़ी नंबर 14212 नई दिल्ली-आगरा कैंट। गाड़ी नंबर 14681नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस। गाड़ी नंबर 14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
आंशिक रूप से रद्द की गई गाड़ी संख्या और उसका नाम स्थान और जिनके बीच गाड़ी रद्द रहेगी, इस प्रकार है-गाड़ी नंबर 13111 हावड़ा-दिल्ली लाल किला एक्सप्रेस। स्थान जिनके बीच रद्द रहेगी-मुगलसराय-दिल्ली। गाड़ी नंबर 13112 दिल्ली-हावड़ा लाल किला एक्सप्रेस। स्थान जिनके बीच रद्द रहेगी-दिल्ली-मुगलसराय। गाड़ी नंबर 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा एक्सप्रेस। स्थान जिनके बीच रद्द रहेगी-मुगलसराय-श्रीगंगानगर। गाड़ी नंबर 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा एक्सप्रेस। स्थान जिनके बीच रद्द रहेगी-श्रीगंगानगर-मुगलसराय। गाड़ी नंबर 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर जं.चौरी-चौरा एक्सप्रेस। स्थान जिनके बीच रद्द रहेगी-कानपुर अनवरगंज-इलाहाबाद शहर। गाड़ी नंबर 15004 गोरखपुर जं.-कानपुर अनवरगंज चौरी-चौरा एक्सप्रेस। स्थान जिनके बीच रद्द रहेगी-इलाहाबाद शहर-कानपुर अनवरगंज।
जिन चार रेल मार्गों में परिवर्तन किया गया है, वे इस प्रकार हैं-गाड़ी नंबर 13237 पटना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस वाया कानपुर टुंडला-आगरा कैंट मथुरा जंक्शन, परिवर्तित होने वाले स्थान-कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा जंक्शन। गाड़ी नंबर-13238 कोटा-मथुरा पटना एक्सप्रेस वाया मथुरा जंक्शन-आगरा कैंट टुंडला-कानपुर, परिवर्तित होने वाले स्थान-मथुरा जंक्शन-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर। गाड़ी नंबर 13239 पटना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस वाया कानपुर-टुंडला आगरा कैंट-मथुरा जंक्शन, परिवर्तित होने वाले स्थान-कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा जंक्शन। गाड़ी नंबर 13240 कोटा-मथुरा-पटना एक्सप्रेस वाया मथुरा जक्शन-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर, परिवर्तित होने वाले स्थान-मथुरा जंक्शन-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर।