स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रीय एकता सप्‍ताह 19 नवंबर से

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 November 2013 09:20:45 AM

नई दिल्‍ली। सांप्रदायिक सद्भावना, राष्‍ट्रीय एकता और गौरव, संयुक्‍त संस्‍कृति व राष्‍ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देने और उसे मजबूत बनाने के उद्देश्‍य से 19 से 25 नवंबर 2013 तक देशभर में 'कौमी एकता सप्‍ताह' (राष्‍ट्रीय एकता सप्‍ताह) मनाया जायेगा।
गृह मंत्रालय का स्‍वायत्‍तशासी संगठन, राष्‍ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्‍ठान (एनएफसीएच) कौमी एकता सप्‍ताह के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव अभियान का आयोजन करता है। यह प्रतिष्‍ठान सांप्रदायिक, नस्‍ली, आतंकवादी या जाति आधारित हिंसा में अनाथ हुए या बेसहारा बच्‍चों को राहत देने व उनके पुनर्वास के लिए वित्‍तीय सहायता भी प्रदान करता है।
कौमी एकता सप्‍ताह (19 से 25 नवंबर 2013) के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान मनाए जाने वाले कार्यक्रमों में राष्‍ट्रीय एकता दिवस (19 नवंबर), अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण दिवस (20 नवंबर), भाषाई सद्भावना दिवस (21 नवंबर), कमज़ोर वर्ग दिवस (22 नवंबर), सांस्‍कृतिक एकता दिवस (23 नवंबर), महिला दिवस (24 नवंबर) और संरक्षण दिवस (25 नवंबर) शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]