स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 24 December 2013 06:49:19 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि क्रिसमस की खुशी के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए शुभ क्रिसमस और समृद्ध नववर्ष की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि विश्व में क्रिसमस के इस अवसर पर ईसा मसीह के मानव जाति के सामने रखे गए महान लक्ष्य का विस्तार हो, साथ ही बेथलेहम का सितारा एक बार फिर चमके तथा पृथ्वी पर शांति का मार्ग प्रशस्त हो और लोगों के बीच सद्भावना फैले।
उन्होंने कहा कि आइये, हम इस शुभ दिन पर ईसा मसीह के उस प्रेम और दया की शिक्षा का पुन: आह्वान करें, जो शताब्दियों से मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है, प्रभु से प्रार्थना है कि उत्सव के इस मौके पर विश्व के सभी लोगों को वह मुक्त हस्त से आशीर्वाद दें। उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने ईसा मसीह के जन्मदिन पर मनाए जानेवाले क्रिसमस पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। एक संदेश में उन्होंने कहा कि लोगों को इस अवसर पर ईसा मसीह के प्यार, करूणा और क्षमा के उपदेश का पालन करना चाहिए। खुशी का यह अवसर ईसा मसीह के सभी के लिए प्यार, करूणा और क्षमा के सर्वकालिक उपदेश के प्रति खुद को समर्पित करते हुए मनाना चाहिए, यह सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए।