स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 12 May 2014 05:51:11 PM
सेंटजोंस। डेरेन सैमी ने टैस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनकी जगह दिनेश रामदीन को वेस्ट इंडीज का कप्तान नियुक्त किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे 30 साल के डेरेन सैमी अक्तूबर 2010 से वेस्ट इंडीज की टैस्ट टीम के कप्तान थे। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वे टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। डेरेन सैमी ने अपने कॅरियर में 38 टैस्ट मैच खेले, जिसमें से 30 में वे कप्तान रहे।
डब्ल्यूआइसीबी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि डेरेन सैमी ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को टैस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है। डेरेन सैमी ने इसके साथ ही खेल के अन्य प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध रहने के अपने फैसले से भी बोर्ड को सूचित किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रामदीन ने 56 टैस्ट मैचों के अलावा 109 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वेस्ट इंडीज के अब तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान होंगे। टैस्ट मैचों में रामदीन, वनडे में ड्वेन ब्रावो और टी20 में डेरेन सैमी टीम की कमान संभालेंगे।