स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएनएस सहयाद्रि‍ डारवि‍न बंदरगाह पहुंचा

सहयाद्रि‍ की विश्‍व 'रिमपैक' में बहुपक्षीय अभ्‍यासों में भागीदारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 June 2014 02:07:16 PM

विशाखापत्तनम। लगभग 3500 समुद्री मील (6500 कि‍लोमीटर) की दूरी तय करते हुए स्‍वदेशी गाईडेड मि‍साईल स्‍टील्‍थ फ्रीगेट भारतीय नौसेना जहाज सहयाद्रि‍ कल ऑस्‍ट्रेलि‍या के डारवि‍न बंदरगाह पर पहुंच गया। यह जहाज दूसरी बार ऑस्‍ट्रेलि‍या पहुंचा है। इससे पहले इसने अक्‍टूबर 2013 में सि‍डनी में आयोजि‍त अंतर्राष्‍ट्रीय बेड़ा समीक्षा में भाग लि‍या था।
डार‍विन में अपने ठहराव के दौरान आईएनएस सहयाद्रि‍ संचालनात्‍मक कार्य में भाग लेगा, जबकि जहाज के दल के सदस्‍य पेशागत वार्ताओं, खेल आयोजनों और सामाजिक कार्य‍क्रमों जैसे अनेक आयोजनों में भाग लेंगे। आईएनएस के डार‍विन बंदरगाह पर पहुंचने से दोनों देशों के बीच नौसैनिक संबंध फिर से मजबूत होंगे। सामान्‍य तौर पर इसका उद्देश्‍य दोनों नौसेनाओं और देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को सशक्‍त बनाना है।
आईएनएस सहयाद्रि विश्‍व 'रिमपैक' में सर्वाधिक बहुपक्षीय अभ्‍यासों में भागीदारी करने की राह पर अग्रसर है। ये अभ्‍यास जुलाई-अगस्‍त 2014 में हवाई में आयोजित किए जाएंगे। आईएनएस सहयाद्रि ने अपने मूल बंदरगाह, विशाखापत्तनम से 28 मई 2014 को प्रस्‍थान किया था और यह 13 जून, 2014 तक डारविन में ठहरेगा तथा इसके बाद हवाई के लिए प्रस्‍थान करेगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]