स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 23 June 2014 08:19:51 PM
मुंबई। कड़े प्रतिरोध के बाद दक्षिण मुंबई में कैंपा कोला परिसर के निवासियों ने परिसर का गेट खोल दिया और नगरपालिका के अधिकारियों को 96 अवैध फ्लैटों के जल, गैस और बिजली कनेक्शन काटने दिए। नगर निकाय के उपायुक्त आनंद वाघाक्लकर ने कहा कि फ्लैटों की बिजली, पानी और गैस की आपूर्ति काटना शुरू हो गई है, वृहन्न मुंबई नगरपालिका का काम सुबह 11 बजे से सूर्यास्त तक चलेगा। एमसीजीएम के अधिकारी ने कहा कि हमने निवासियों को आश्वस्त किया है कि हम उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक शांतिपूर्ण ढंग से आवश्यक आपूर्ति काटेंगे और इससे अधिक कुछ और नहीं करेंगे।
दक्षिण मुंबई के वर्ली क्षेत्र में परिसर के निवासियों ने अवैध फ्लैटों में पानी और बिजली आपूर्ति काटने के लिए एमसीजीएस अधिकारियों को अंदर आने की अनुमति देने का निर्णय किया। परिसर के निवासियों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अर्जी भेजी है, जिसमें मानवीय दृष्टि से अवैध फ्लैटों को गिराने पर रोक लगाने का आग्रह किया है। निवासियों ने कहा है कि अगर अवैध फ्लैटों को गिरा दिया जाता है, तब यहां रहने वाले वरिष्ठ नागरिक आवासहीन हो जाएंगे।