स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 26 August 2014 12:58:13 AM
कोलकाता। रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कल ईस्टर्न थियेटर का दौरा किया, जहां उन्हें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थापित होने वाले बेहरामपुर सैन्य स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई। दिनांक 23 से 25 अगस्त, 2014 तक ईस्टर्न थियेटर के दौरे पर गए थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह तथा लेफ्टिनेंट जनरल एमएस रॉय, पूर्वी सेना के कमांडर कैंप साइट के पास आयोजित 30 मिनट की ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित थे। कैंप साइट का शिलान्यास 14 फरवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था। ढाई सौ एकड़ भूमि में 600 सौ करोड़ रूपये की लागत वाली यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल होगी और जहां भी ऐसा संभव होगा, इसे सैन्य केंद्रों के सभी आगामी ढांचागत विकास में दोहराया जाएगा।
कोलकाता और सिलिगुड़ी के मध्य रास्ते में स्थित यह केंद्र पूरा होने पर इस क्षेत्र की स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा। सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह को पूर्वी कमांड के मुख्यालय, फोर्ट विलियम पहुंचने पर कमांड की परिचालन तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सेना प्रमुख ने पानागढ़ सेना कैंप का भी दौरा किया, जहां उन्होंने सेना की स्ट्राइक कोर की स्थापना की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद वे ईस्टर्न सेक्टर में अग्रिम क्षेत्रों की दो दिन की यात्रा के लिए रवाना हो गए।