स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 5 October 2014 03:35:13 AM
लखनऊ। लखनऊ के वेब सिनेमा पोंटी चढ्ढा की प्रस्तुति फिल्म जिगरिया के प्रमोशन के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद बच्चन, नायक हर्षवर्धन देव और नायिका चैरी माडिया गोमती नगर स्थित वेब मॅाल पहुंचे और दावा किया कि यह एक अच्छी फिल्म है और दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म इसी दस अक्तूबर को रिलीज हो रही है। जिगरिया फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकारों के साथ वेब मॅाल पहुंचे फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद बच्चन ने मीडिया से वार्ता में बताया कि जिगरिया उनके एक करीबी दोस्त की सच्ची प्रेम कथा पर आधारित है। यह फिल्म 80 के दशक की लव स्टोरी को दर्शाती है। जिगरिया में ज्यादातर आगरा और मथुरा के दृश्य फिल्माए गए हैं। सूफियाना संगीत और शेर-ओ-शायरी से सजी इस फिल्म का निर्देशन राज पुरोहित ने किया है। फिल्म में कोशिश की गई है कि यह सिने प्रेमियों को जमीन से जुड़ी वास्तविक प्रेम कथा का अहसास कराए।जावेद अली, रूप कुमार राठौर, जावेद बशीर जैसे गायकों ने फिल्म के संगीत मनोरंजन को पसंदीदा बनाया है।