स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 9 November 2014 10:37:55 PM
नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने मातृभूमि दिल्ली पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। इसका आयोजन केरल के मातृभूमि प्रकाशन समूह ने ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से किया है। मातृभूमि की ओर से इस पुस्तक मेले में विभिन्न प्रकाशकों के 10000 टाइटिल लाए गए हैं, ताकि इसकी शानदार सफलता सुनिश्चित हो सके। राज्य सभा के उप सभापति प्रोफेसर पीजे कुरियन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मोहम्मद हामिद अंसारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के कंप्यूटर और सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर समय बिताने के बावजूद हमारे देश में पुस्तक प्रकाशन उद्योग फल-फूल रहा है। उन्होंने इस तरह की उल्लेखनीय पहल के लिए आयोजकों को बधाई दी और उन्हें अच्छी सफलता मिलने की कामना की।