स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 6 January 2015 01:57:51 AM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग में प्रमुख नियुक्तियां कर दी हैं-प्रधानमंत्री उसके अध्यक्ष हैं, जबकि उपाध्यक्ष पद पर उन्होंने विख्यात अर्थशास्त्री अरविंद पणगरिया को नियुक्त किया है। नीति आयोग के जो पूर्णकालिक सदस्य बनाए गए हैं वे हैं-बिबेक देबरॉय अर्थशास्त्री, डॉ वीके सारस्वत पूर्व सचिव रक्षा आरएंडडी। आयोग के पदेन सदस्यों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय कृषिमंत्री राधा मोहन सिंह। विशेष आमंत्रित-केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलौत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति जुबीन इरानी।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर योजना आयोग का नाम बदलने की घोषणा की थी, जिसके अनुरूप केंद्र सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) की स्थापना की है। सरकार ने यह कदम राज्य सरकारों, विशेषज्ञों तथा प्रासंगिक संस्थानों सहित सभी हितधारकों से व्यापक विचार विमर्श के बाद उठाया है। यह नीति आयोग विकास प्रक्रिया में निर्देश और रणनीतिक परामर्श देगा। केंद्र से राज्यों की तरफ चलने वाले एक पक्षीय नीतिगत क्रम को एक महत्वपूर्ण विकासवादी परिवर्तन के रुप में राज्यों की वास्तविक और सतत भागीदारी से बदल दिया जाएगा। नीति आयोग राज्यों के साथ सतत आधार पर संरचनात्मक सहयोग की पहल और तंत्र के माध्यम से सहयोगपूर्ण संघवाद को बढ़ावा देगा। नीति आयोग ग्राम स्तर पर विश्वसनीय योजना तैयार करने के लिए तंत्र विकसित करेगा और इसे उत्तरोत्तर उच्च स्तर तक पहुंचाएगा।