स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 1 February 2015 11:07:10 AM
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए सभी धर्म के लोगों को आपसी सद्भाव एवं एकता के साथ मिलजुलकर काम करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री आज जनपद फर्रूखाबाद के संकिसा में बौद्ध धर्मगुरु परमपावन दलाई लामा से मुलाकात के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने दलाई लामा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके साथ भोजन भी किया।
अखिलेश यादव ने बताया कि दलाई लामा ने उन्हें जनसामान्य की चिकित्सा, शिक्षा और विकास पर विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्मस्थली संकिसा एक सांस्कृतिक धरोहर है, फर्रूखाबाद डॉ राम मनोहर लोहिया की भी कर्मभूमि रही है, दलाई लामा भी डॉ लोहिया से परिचित रहे हैं। इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए लोहिया आवासों को बनवाने में पहले से अधिक धनराशि व्यय कर रही है, इन आवासों में सोलर लाइटें भी लगवाई जा रही हैं, सरकारी नौकरियों में भर्ती की कार्रवाई चल रही है, चालीस हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा चुकी है और भविष्य में इतनी ही संख्या में और भर्तियां भी की जानी हैं।