स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 17 February 2015 11:46:50 PM
बंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगलुरू में भारतीय वायुसेना के आश्चर्यजनक और जोखिम भरे करतब देखें और वायुसेना की उत्साहजनक प्रशंसा की। एयरशो देखने के लिए तमाम गणमान्य अतिथि और वायुसेना के अधिकारी एवं मंत्रिगण मौजूद थे। किसी भी हवाई प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण विविध तरह के उड़ान प्रदर्शन होते हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करते हैं। एशिया की सबसे बड़ी हवाई प्रदर्शनी के रूप में एयरो इंडिया 2015 अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप इन मानकों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाती है। आने वाले दिनों में तेईस और इससे भी ज्यादा विमान की पंद्रह टीमें दिन में दो दफे अपनी सटीक उड़ान क्षमता की झलक दिखाएंगी। आमतौर पर किसी भी नागरिक या सैन्य हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर ही उड़ान भरने से लेकर लैंडिंग तक की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं, परंतु यहां एयरो इंडिया में एटीसी के बजाय पायलटों की एक टीम और तेजतर्रार वायुसैनिक सारी गतिविधियों को नियंत्रित कर रहे हैं।
विशेषरूप से तैयार किए गए फ्लाइट डिस्प्ले कंट्रोल केबिन से अधिकारियों का एक दल और विमान प्रणाली और जांच विभाग के अधिकारी गिद्ध-दृष्टि से सभी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए प्रदर्शनी को सुरक्षित और त्रुटिहीन सुनिश्चित करते हैं। फ्लाइट डिस्प्ले निदेशक एयर कोमोडोर एपी सिंह यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी भी हवाई संहिता का उल्लंघन न हो। उन्होंने कहा कि जब भी कोई उड़ान प्रदर्शनी होती है, इसमें सभी को मिलजुल कर काम करना होता है, लोग कठिन उड़ान भरते हैं और समयबद्ध तरीके से उन्हें उचाईंयों को छूना होता है, साथ ही सुरक्षा भी महत्वपूर्ण मसला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगलुरू में एयरो इंडिया-2015 के एयर शो को संबोधित किया। इस मौके पर कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई राधाभाई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर, रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, केंद्रीय विधि और न्यायमंत्री सदानंद गौड़ा, योजना और रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे।