स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 5 March 2015 07:07:47 AM
नई दिल्ली। विश्व पुस्तक मेले में हिंदी की लघु पत्रिका 'बनास जन' के ओमप्रकाश वाल्मीकि पर प्रकाशित विशेषांक का लोकार्पण हुआ। शब्दसंधान प्रकाशन के तत्वावधान में हुए एक संक्षिप्त आयोजन में युवा आलोचक और दलित लेखन को समर्पित डॉ बजरंग बिहारी तिवारी ने इस अंक का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बनास जन ने एक जरूरी काम को ठीक समय पर किया है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने इसमें भंवरलाल मीणा द्वारा लिए गए सुदीर्घ साक्षात्कार को उपलब्धि बताया।
लोकर्पण आयोजन की अध्यक्षता कर रहे कोलकाता से आये वरिष्ठ आलोचक शंभूनाथ ने कहा कि अपने समय के सही सवालों से टकरा कर ही कोई लघु पत्रिका सार्थक हो सकती है।इस अवसर पर राजस्थान के वरिष्ठ कवि सदाशिव श्रोत्रिय, संवेद के संपादक किशन कालजयी, पक्षधर के संपादक विनोद तिवारी, चौपाल के संपादक कामेश्वर प्रसाद सिंह, कथन की संपादक संज्ञा उपाध्याय, युवा कवि अशोक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में लेखक और पाठक उपस्थित थे। बनास जन के संपादक पल्लव ने इस अंक को प्रकाशित करने के लिए बनास जन की पूरी टीम सभी का आभार प्रकट किया।