स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 16 April 2015 07:04:31 AM
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने एक समारोह में एएमबी सुरेंद्र कुमार की पुस्तक 'इंडिया एंड द वर्ल्ड-थ्रो द आइज ऑफ इंडियन डिप्लोमैट्स' का विमोचन किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस पुस्तक को सचमुच 33 फूलों के एक गमले के रूप में बताया गया है, क्योंकि किसी एक पुस्तक में 33 विशिष्ट राजनयिकों के अनुभवों का निष्पक्षतापूर्वक वर्णन किया गया है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि ये लेखन तीन श्रेणियों में हैं-वर्णनात्मक, विश्लेषणात्मक और तार्किक।
उपराष्ट्रपति ने पुस्तक के संपादक की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक व्यापक रूप से इस सेवा में प्रवेश करने वाले युवा अधिकारियों और आम लोगों में पढ़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि 'इंडिया एंड द वर्ल्ड-थ्रो द आइज ऑफ इंडियन डिप्लोमैट्स' पुस्तक उन 33 भारतीय राजनयिकों की सोच और उनके विचारों का एक बेजोड़ खजाना है, जिन्होंने तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय विदेश सेवा में 1150 वर्ष से भी अधिक समय तक सामूहिक रूप से अपनी सेवाएं समर्पित कीं और जो 1950 के दशक, 1960 के दशक में और 1970 के दशक में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे।