स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 May 2015 06:40:22 AM
जिनेवा/ नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और महासभा के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिनेवा में कल 68वीं स्वास्थ्य महासभा से अलग एक कार्यक्रम में 'सभी के लिए योग, सभी के लिए स्वास्थ्य' विषय पर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक डॉ मार्गरेट चान भी उपस्थित थीं। फोटो प्रदर्शनी के दौरान डॉ मार्गरेट चान ने कहा कि वह भी नियमित तौर पर योग करती हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें लोगों को अच्छे स्वास्थ्य में मददगार जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देनी चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के प्रस्ताव को पारित करने के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया और कहा कि स्वास्थ्य और स्फूर्ति के लिए योग की संपूर्ण प्रणाली को मान्यता मिली है और इससे योग की लोकप्रियता का संकेत मिलता है। उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कराने में डॉ मार्गरेट चान के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिनेवा में भारत का स्थायी मिशन संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ मिलकर 21 जून 2015 को पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन करना है। जिनेवा में सभी देश इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए शामिल होंगे। जेपी नड्डा ने अमरीका, ब्रिटेन, नीदरलैंड और स्वीडन सहित कई देशों के साथ आपसी विचार-विमर्श भी किया।