स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 22 May 2015 03:47:48 AM
कोच्चि। लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) नारियल विकास बोर्ड के अधीन पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों की सहायता करेगा। एसएफएसी के प्रबंध निदेशक प्रवेश शर्मा ने एसएफएसी की मौजूदा योजनाओं के तहत किसान उत्पादक संगठनों को सारी संभव सहायता देने का वादा किया है। नारियल विकास बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष टीके जोस ने किसान उत्पादक संगठनों की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि परियोजना सफलतापूर्वक चलाना एक अच्छी प्रक्रिया है। उन्होंने मूल्यवर्धन पर ध्यान देने का भी अनुरोध किया।
टीके जोस ने बताया कि किसानों को मूल्य श्रृंखला में लाना ही वास्तविक उद्देश्य होना चाहिए, जिससे वे उपभोक्ता मूल्य के 40 से 50 प्रतिशत हिस्से के हकदार बन जाएंगे, जबकि अब उन्हें सिर्फ 20 से 25 प्रतिशत ही मिल पाता है। कृषक उत्पादक संगठनों की मांग में 5 लाख रुपए तक जमानत मुक्त ऋण और किसानों की इक्विटी के 25 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख रुपए तक इक्विटी अनुदान और 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक पूंजी सहायता शामिल है। बैठक में सुगतघोष मुख्य नारियल विकास अधिकारी, नाविबो एके नंदी, सचिव नाविबो राजीव पीजोर्ज, निदेशक नाविबो और विभिन्न किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।