स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 23 May 2015 01:22:25 AM
सियाचिन। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने कल सियाचिन ग्लेशियर का दौरा कर वहां तैनात भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने काफी समय सेना के कार्यक्रमों में और सैनिकों के साथ बिताया। सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह भी उनके साथ थे। रक्षामंत्री जब सियाचिन ग्लेशियर बेस कैंप में पहुंचे तो उत्तरी कमान के सेना कमांडर और जनरल आफिसर कमांडिंग फायर एवं फ्यूरी कोर ने उनकी अगवानी की। रक्षामंत्री ने सियाचिन ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण भी किया और सियाचिन बेस कैंप पहुंचने पर सियाचिन युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने सैनिकों को संबोधित करते हुए देश की बर्फीली सीमा की सुरक्षा के लिए उनके प्रयासों और कर्त्तव्यपरायणता की जोरदार तरीके से तारीफ की, वे सैनिकों में परिवार की तरह घुलमिल गए, जिससे सैनिकों में गज़ब का जोश भर गया। रक्षामंत्री इसके बाद लेह पहुंचे और रिनचेन सभागार में भी उसी तरह सैनिकों से बातचीत की। उन्हें लद्दाख सीमा की मौजूदा सैनिक स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर जम्मू-कश्मीर में नुब्रा एरिया में सेना के बेस कैंप भी गए, वहां जाने से पहले उन्होंने चिनार कोर का भी दौरा किया। सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह ने भी सैनिकों से बात की और उनकी सुख-सुविधाओं का हालचाल लिया। रक्षामंत्री का इस क्षैत्र की सुरक्षा चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरा था।