स्वतंत्र आवाज़
word map

छात्र नशे के विरुद्ध अभियान चलाएं-मुख्यमंत्री

'खतरनाक लत से छुटकारा पाने में युवाओं की मदद करें'

'समाज में नुक्कड़ नाटक आदि से जन जागरूकता लाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 July 2015 01:06:25 AM

cm harish rawat with student representatives

देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं से समाज में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने को कहा है। उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधि छात्रों का सोशल ग्रुप बनाएं तथा इस खतरनाक लत से छुटकारा पाने में युवाओं की मदद करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए नुक्कड़ नाटक आदि का भी सहारा लिया जाए, आज आवश्यकता है, नशे के प्रति समाज में जन जागरूकता लाने की और यह कार्य युवा छात्र अपने साथियों के साथ बेहतर ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी सुझाव व समस्या हो तो हर 15 दिन में छात्र नेता उनसे मिल सकते हैं, नशे से समाज को मुक्त करने के लिए उनके सुझावों पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों के आस-पास तंबाकू, गुटका और एल्कोहल की बिक्री को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया गया है। रात्रि 9 बजे के बाद छात्र बिना कारण के हास्टल अथवा घर से बाहर न घूमें और युवाओं में नशे की प्रवृति को रोकना हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है, इसमें सभी को सहयोग करना होगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता आनंद रावत, डीबीएस छात्र संघ महासचिव विपुल गौड़, पूर्व महासचिव देवेंद्र नेगी, महासचिव सुचिता रावत, देश दीपक, अजय प्रताप सिंह, तसकीन खान और छात्र-छात्राओं की बड़ी उपस्थिति रही।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]