स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 22 July 2015 03:18:46 AM
देहरादून। जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ के वेंकटरमन, महानिदेशक यूकॉस्ट डॉ राजेंद्र डोभाल तथा ऑफिस इंचार्ज डॉ अंजुम एन रिज़वी ने देहरादून संस्थान परिसर में मार्डन हिमालयन रिसर्च लेबोरेट्री का शिलान्यास किया। इस लैब की स्थापना हेतु वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार ने तीन करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है, लैब के बनने से शोधार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।
मार्डन हिमालयन रिसर्च लेबोरेट्री विशेषकर वेस्टर्न हिमालयन फॉना के शोध हेतु उपयोगी सिद्ध होगी और यह जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, देहरादून के लिए उपलब्धि है। डॉ काजमी ने बताया कि इससे पूर्व विगत दिवस राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का भी शुभारंभ किया गया था। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक उपस्थित थे।