स्वतंत्र आवाज़
word map

हैश माई ताज मेमोरी से देखिए ताजमहल!

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को और अधिक बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने किया ताज का डिजीटली लोकार्पण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 16 August 2015 04:14:49 AM

chief minister inaugurated digital photo of taj

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हैश माई ताज मेमोरी का डिजीटली लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि अब ताजमहल को देखने वाले दर्शक एवं पर्यटक अपने संस्मरणों एवं फोटो को @tajmahal ट्विटर अकाउंट में जाकर शेयर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजमहल दुनिया का पहला ऐसा पर्यटक स्थल बन गया है, जिसका अपना ट्विटर अकाउंट है, इससे देश एवं विदेश के पर्यटकों को ताजमहल के संबंध में और अधिक बेहतर ढंग से जानने एवं समझने का मौका मिलेगा। इस हैंडल का ट्विटर से सजीव प्रसारण भी किया जा रहा है।
शासन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में जारी किए गए राज्यवार आने वाले पर्यटकों के मामले में उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर आ गया है। पर्यटकों की यह संख्या राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का परिणाम है, इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की छवि में सुधार आएगा, राज्य सरकार आगरा-लखनऊ-वाराणसी को हेरिटेज आर्क के रूप में विकसित करने का काम कर रही है, वहीं आगरा, लखनऊ एवं वाराणसी सहित अन्य पर्यटक स्थलों में जरूरी सुविधाओं का विकास कर रही है। आगरा में मुगल संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया गया है और लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों के आसपास विश्वस्तरीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के बन जाने से पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]