स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 1 November 2015 11:53:42 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कन्वेंशन सेंटर में एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑफ आप्थैलोमोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के छठें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कहा कि चिकित्सक के पेशे के लिए अद्यतन ज्ञान एवं शोध अत्यंत जरूरी है, चिकित्सक के लिए मरीज का विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विज्ञान की तरक्की आम लोगों के लाभ के लिए प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ-साथ चिकित्सकों को सप्ताह में एक दिन ग्रामीण क्षेत्र में समाज सेवा करनी चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि नेत्रदान के लिए परिजनों को प्रेरित एवं जागरूक किया जाना चाहिए। नेत्रदान से किसी के जीवन में उजाला करना पुनीत एवं पवित्र कार्य है, देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग आंखों के रोग से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों का दुःख दूर करने में सबसे बड़ा आनंद है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति रविकांत और देश-विदेश से आए प्रतिभागी उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर पाकिस्तान के प्रोफसर दाऊद खान, बांग्लादेश से आए चिकित्सक मुजफ्फर अली और नेपाल व अन्य पड़ोसी देशों के विशेषज्ञों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर विनीता सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। राज्यपाल ने सम्मेलन में आए प्रतिभागियों को सांय को राजभवन में चाय पर आमंत्रित किया तथा राजभवन घूमने का आग्रह भी किया।