स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 03 February 2013 04:51:57 AM
बैतूलबाज़ार। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान की संयुक्त राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 2013 का आयोजन रविवार को डिवाइन इंग्लिश स्कूल बैतूल बाज़ार में किया गया। परीक्षा केंद्र प्रभारी अजय पंवार ने बताया कि यह विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेड्स हेतु डिप्लोमा एवं स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा थी, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों की छात्राएं शामिल हुईं।
स्थानीय जिला शिक्षा प्रेरक अजय कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए यह भी सबसे सुरक्षित आवासीय विश्वविद्यालय माना जाता है, जिसे राज्य सरकार ने वर्ष 2008 में प्रारंभ किया है। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय महिलाओं के लिए समस्त स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नियमित और आवासीय शिक्षा प्रदान करता है, जबकि दूरस्थ शिक्षा पद्धति से महिला एवं पुरूष दोनों शामिल हो सकते हैं।