स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 9 February 2016 06:03:07 AM
सियाचिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियाचिन हिमस्खलन में जीवित बचे लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पड से आज अस्पताल में मुलाकात की। लांस नायक को ग्लेशियर से हवाई जहाज से निकालकर आज ही दिल्ली आर्मी आर एंड आर अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्रधानमंत्री को लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पड के स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। वे लगभग 10 मिनट तक सैनिक के साथ रहे। उन्होंने लांस नायक हनुमंतथप्पा कोप्पड का इलाज करने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ से भी मुलाकात की और इस बात पर जोर दिया कि उनके उपचार में कोई कोर-कसर न छोड़ी जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पड के अद्मय साहस और सहनशीलता को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, वे एक शानदार सैनिक हैं। इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह भी उपस्थित थे।
उधर सियाचिन में 3 फरवरी को हुए हिमस्खलन वाले स्थान पर अतिरिक्त विशेष उपकरणों और टीमों की तैनाती के साथ बचाव अभियान जारी है। हिमस्खलन के दौरान लापता हुए दस सैनिकों का विवरण इस प्रकार है-सूबेदार नागेश टीटी, निवासी गांव-तेजूर, जिला-हसन, कर्नाटक। हवलदार इलुमलाई एम, निवासी गांव- दुक्कम पराई, जिला- वेल्लोर, तमिलनाडु। लांस हवलदार एस कुमार, निवासी गांव-कुमानन थोजु, जिला-टेनी, तमिलनाडु। लांस नायक सुधीश बी, निवासी गांव-मोरोईथुरूथ, जिला-कोल्लम, केरल। लांस नायक हनुमानथप्पा कोप्पड, निवासी गांव-बेतादुर, जिला- धारवाड़, कर्नाटक। सिपाही महेश पीएन, निवासी गांव-एचडी कोते, जिला- मैसूर, कर्नाटक। सिपाही गणेशन जी, निवासी गांव-चोक्काथेवन पट्टी, जिला-मदुरै, तमिलनाडु। सिपाही राममूर्ति, निवासी गांव-गुडीसतना पल्ली, जिला-कृष्णा गिरि, तमिलनाडु। सिपाही मुश्ताक अहमद एस, निवासी गांव-परनापल्ले, जिला-कुरनूल, आंध्र प्रदेश। सिपाही नर्सिंग सहायक सूर्यवंशी एसवी, निवासी गांव-मसकरवाड़ी, जिला-सतारा, महाराष्ट्र।