स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 2 March 2016 07:47:02 AM
लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के विकासखंड सरोजनी नगर के सांसद गांव बेंती में साक्षरता निकेतन परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में जन शिक्षण संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में आज महिला सशक्तिकरण सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर रंगोली, फैब्रिक पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। ग्राम बेंती में संचालित सिलाई, फैब्रिक पेंटिंग एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग प्रशिक्षण में व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहीं नवयुवतियों और महिलाओं ने पारंपरिक विधि से अपनी मनमोहक, शिक्षाप्रद, कला प्रतिभा एवं नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को है।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्रीपति रस्तोगी ने इस अवसर पर कहा कि पुरूषों के अनुपात में महिलाओं की घटती संख्या चिंता का विषय है, बेटे और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में यहां तक कि अंतरिक्ष में भी बेटियों ने अपनी सफलता की पताका फहराई है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम बेटियों को पढ़ने और बढ़ने का अवसर दें। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी पीडी शुक्ला ने किया। प्रतियोगिताओं में क्षेत्र कार्यक्रम समन्वयक एके मिश्रा, शिल्पी मिश्रा, रंजना, उपमा, शिल्पी तिवारी, कुमारी सीमा, कुमारी गुड़िया और बड़ी संख्या में नवयुवतियों, महिलाओं ने प्रतिभाग किया।