स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 2 March 2016 09:33:48 PM
देहरादून। केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति उत्तराखंड के तत्वावधान में क्षेत्रीय सब-कमेटी ने नेशनल हाइड्रोग्राफिक कार्यालय देहरादून के परिसर में सिविल सर्विसेज़ वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया। वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन चीफ हाईड्रोग्राफर भारत सरकार रियर एडमिरल विनय बधवार ने किया। उन्होंने प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं और टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। उद्घाटन मैच एमईएस और डील के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 4 मार्च को एनएचओ के प्रांगण में होगा, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
उद्घाटन मैच के दौरान कोमोडोर रवि नौटियाल, कमोडोर एके जौली, निदेशक लेखा परीक्षा (वायु सेना) अनिल गुप्ता, संसार सिंह सचिव (आरएसबी), जितेंद्र सिंह रावत सचिव (आरएसबी सब-कमेटी वॉलीबाल), आरके तलवार जेसीएम, डीएस रावत, अमर थापा, एसएस गुसाई, कलम सिंह, जेसी कुकरेती और गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। टूर्नामेंट में केंद्रीय विभागों की छह टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें सर्वे ऑफ इंडिया, एनएचओ, आईआईपी, एमईएस, डील तथा ओएफडी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में ऑल इंडिया वॉलीबाल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तराखंड परिक्षेत्र की टीम का चयन किया जाएगा।