स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 April 2016 02:03:39 AM
मुंबई। एस्टियुट मीडिया विज़न के बैनर तले बनी पंकज शर्मा की लाइव एक्शन कम एनीमेशन हिंदी फीचर फिल्म 'बिल्लू गेमर' मई में आ रही है। पंकज शर्मा इसके निर्माता लेखक और निर्देशक हैं। पंकज शर्मा इससे पहले भी 'बाल गणेश', 'बाल हनुमान', 'पंगा गैंग', 'छुटंकी' जैसी कई एनीमेशन और थ्री डी फिल्में बना चुके हैं, जो खासकर बच्चों पर केंद्रित थीं। अब वे बच्चों से कॉलेज तक के युवा वर्ग के लिए लाइव-एनीमेशन हिंदी फीचर फिल्म 'बिल्लू गेमर' लेकर आ रहे हैं।
फिल्म 'बिल्लू गेमर' की कहानी एक लड़के पैटी से शुरू होती है, जोकि एक सीधा-साधा लड़का है, जिसे स्कूल के और आसपास के सभी बच्चे हमेशा सताते और परेशान करते रहते हैं, इस कारण वह स्कूल से आने के बाद ज्यादातर टीवी में वीडियो गेम खेलता है। एक दिन उसके साथ एक अजीबो ग़रीब घटना घटती है और उसके वीडियो गेम का कैरेक्टर बिल्लू टीवी से निकलकर बाहर आ जाता है, जिससे उसके बाद उसकी ज़िंदगी में काफी परिवर्तन आ जाता है, उसके साथ क्या-क्या होता है? और फिल्म में कैसी कैसी घटनाएं होती हैं? 'बिल्लू गेमर' में यही दिखाया गया है।
पंकज शर्मा कहते हैं कि यह फिल्म बच्चों से लेकर यूथ तक के लिए है, यह लगभग डेढ़ घंटे की फिल्म है और इसको बनाने में लगभग अठ्ठारह महीने लगे हैं। इसको पहले लाइव शूट किया गया है और फिर उसमें रियलस्टिक कैरेक्टर विजुवल इफ़ेक्ट के साथ डाले गए हैं, इसमें पचास मिनट से ज्यादा विजुवल इफ़ेक्ट है। इस तरह की फिल्में ज्यादातर विदेशों में बनती हैं, इसके गाने सभी को पसंद आने चाहिएं। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्म बनाने में काफी समय लगता है।
हिंदी फीचर फिल्म 'बिल्लू गेमर' के कैमरामैन प्रदीप खानविलकर, संगीतकार बप्पी टुटुल, गीतकार पंकज शर्मा, गायक अमिताभ नारायण, केका घोषाल, सहायक निर्देशक प्रमोद कपूरे, वैभव इंगोले, रवि, अधिशासी निर्माता अरविंद द्विवेदी, मंगेश आर जगताप हैं। इसके मुख्य कलाकार रोहन शाह, श्रेया शर्मा, गिरिजा जोशी, अजय नागरथ, अमेय हनसवदकर, विंदू दारा सिंह, उपासना सिंह, टिकु तलसानिया, कपिल उजवाने, गौरी वानखेड़े इत्यादि हैं।