स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 3 May 2016 03:07:21 AM
अयोध्या/ फैज़ाबाद। कोटिया मोहल्ले में हज़रत जैनुल आबदीन बिजली शहीद का सालाना उर्स बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उर्स की आयोजक कमेटी के सदर मोहम्मद शाहिद अली ने बताया कि उर्स के पहले दिन तकरीर उलेमाएं कराम और शायरों ने नातिया कलाम प्रस्तुत किए, जिसमें हज़रत मौलाना सूफी जामिन अली ने इस्लाम की बुनियादी शिक्षा एवं मुसलमानों के किरदार पर जोर दिया। इस दौरान जहीन शाबरी व निसार सीरी ने अपने नातिया कलाम से महफिल में समा बांधा और जायरीनों के साथ उलेमाओं ने देश में सद्भाव खुशहाली और सलामती के लिए दुआएं कीं। उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल हकीम ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन कानपुर के कव्वाल लतीफ अजमेरी तथा फैजाबाद की कव्वाल नेहा नाज़ के बीच जवाबी मुकाबला हुआ, जिसका जायरीनों ने खूब लुत्फ उठाया।
उत्तर प्रदेश के वनराज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने हज़रत जैनुल आबदीन बिजली शहीद के आस्ताने पर आकर सजदा किया और चादर चढ़ाई। कमेटी की ओर से सदर मोहम्मद शाहिद ने उनका साफा बांधकर स्वागत किया, जिसका उन्होंने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कमेटी की ओर से शुक्रिया अदा किया गया। इस दौरान मोहम्मद इरफान अली नन्हें मियां, वरिष्ठ सपा नेता हाजी असद, बाबरी मसजिद के मुद्दई मोहम्मद हाशिम अंसारी, मुख्तार खां उर्फ गुड्डू, अब्दुल कादिर, अच्छन खां, आशिफ इकबाल, एखलाक अंसारी, तबरेज, शेरू खां, बब्लू खां, सभासद रियाज अहमद टैनी, रमाकांत विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कौस्तुभमणि अचारी, रामभद्र दास, अजय यादव, अवधेश यादव और बाबा आनंददास उपस्थित थे।