स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 13 May 2016 04:56:41 AM
लखनऊ। वायुसेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक एयर मार्शल राजन चौधरी ने आज सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के 'युद्ध स्मारक' पर माल्यार्पण कर सेना चिकित्सा कोर के उन वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। एयर मार्शल राजन चौधरी के सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में पहुंचने पर सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के सेनानायक लेफ्टिनेंट जनरल एमडी वेंकटेश और सेंटर के वरिष्ठ सैन्याधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
एयर मार्शल राजन चौधरी ने सेंटर के विभिन्न प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक अनुभागों का भ्रमण और निरीक्षण किया। वे लखनऊ गैरिसन के सैन्य चिकित्सा अधिकारियों से रू-ब-रू हुए और उन्हें संबोधित किया। उन्होंने एएमसी सेंटर में दिए जा रहे बेहतर एवं उच्च गुणवत्तापरक प्रशिक्षण की सराहना करते हुए सेना चिकित्सा कोर के सभी रैंकों के सैन्यकर्मियों का आह्वान किया कि वे अपने अथक प्रयासों, एकजुटता, आपसी सौहार्द, समझ और मरीजों के प्रति नि:स्वार्थ एवं समर्पणभाव के साथ कार्य करते हुए कोर की शानदार उच्च परंपराओं को बनाए रखें। एयर मार्शल राजन चौधरी ने सैन्य प्रशिक्षण पद्धति के सतत पुर्नरीक्षण और हर चुनौतियों से निपटने के लिए किसी भी जटिलतम सैन्य परिस्थितियों के अनुकुल शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने पर जोर दिया।