स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 2 June 2016 04:41:09 AM
लखनऊ। मध्य कमान अस्पताल के प्रेरणा प्रकोष्ठ ने कैंसर पीड़ित मरीजों के साथ मध्य कमान अस्पताल में तंबाकू विरोधी जागरूकता अभियान आयोजित किया। मध्य कमान आवा के सदस्यों ने तंबाकू विरोधी जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक एवं लघु कहानियों के माध्यम से लोगों को तंबाकू सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लघु कहानियों के माध्यम से तंबाकू से होने वाली असाध्य एवं गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई और तंबाकू का सेवन न करने के लिए सभी का आह्वान किया गया।
मध्य कमान अस्पताल में स्थापित प्रेरणा प्रकोष्ठ सेना पत्नी कल्याण संघ के तत्वावधान में कार्य करती है, यह प्रकोष्ठ चिकित्सा एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के सहयोग से मरीजों के मनोबल को बढ़ाने एवं सहानुभूति स्थापित करने में मदद करती है। इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य कैंसर पीड़ितों को काउंसलिंग के माध्यम से उनमें उत्साह बढ़ाना है। यह प्रकोष्ठ हैंडआउट, वार्ता, मेलमिलाप तथा ओरिएंटेशन कार्यक्रमों के माध्यम से कैंसर जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। इस अवसर पर अस्पताल के सैन्यधिकारी, आवा के वरिष्ठ सदस्य एवं कैंसर पीड़ित मरीजों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।