स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 17 June 2016 04:40:05 AM
लखनऊ। वायुसेना स्टेशन मेमौरा के वायुरक्षा कॉलेज में कल 153वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह हुआ। इस अवसर पर वायुरक्षा कालेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन केबी मैथ्यूस ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं सहित कोर्स के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जनवरी 2016 में शुरू हुए इस कोर्स में 23 भारतीय वायुसेना के और 5 विदेशी प्रशिक्षु शामिल थे। समारोह की अध्यक्षता मध्य वायुकमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी एयर वाइस मार्शल श्रीश मोहन ने की।
एयर वाइस मार्शल श्रीश मोहन ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बैज प्रदान किए। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर आरती मेहरा को 'एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ मध्य वायुकमान ट्रॉफी' प्रदान की गई। समारोह में प्रीति मोहन, मेमौरा वायुसेना स्टेशन के कमांडर ग्रुप कैप्टन एमजे अगस्टीन तथा वायुसेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष वर्षा अगस्टीन, स्टेशन के वरिष्ठ वायु सैन्यधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर एयर वाइस मार्शल श्रीश मोहन ने वायुसेना स्टेशन मेमोरा के विभिन्न अनुभागों का भ्रमण भी किया।