स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 29 July 2016 06:13:27 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन में ‘इंडियाज मोस्ट पावरफुल वूमेन’ पुस्तक की एक प्रति भेंट की गई। यह पुस्तक यंग इंडिया की एसोसिएट एडीटर प्रेम अहलुवालिया ने लिखी है। राष्ट्रपति ने पुस्तक के माध्यम से समाज में महिलाओं के योगदान के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रेम अहलुवालिया को बधाई दी। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि इस पुस्तक की विषय-वस्तु और महिलाओं की कहानियां एक प्रगतिशील समाज के निर्माण में हर युवा मस्तिष्क को प्रेरित करेंगी। उन्होंने पुस्तक को शोधार्थियों के लिए शोध और विश्लेषण का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी बताया।
राष्ट्रपति ने कहा कि इस पुस्तक में उल्लिखित महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान किया है। उन्होंने अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर अपने लिए एक स्थान बनाया, राष्ट्र उनका ऋणी है और कभी भी उनके योगदान को नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं ने उद्योग, राजनीति और व्यापार आदि क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने सही निर्णय लेने के लिए पक्के इरादों और श्रेष्ठ विश्लेषण शक्ति का परिचय दिया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ नजमा हेपतुल्ला ने भी अपने विचार रखे।