स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 27 August 2016 05:14:52 AM
नई दिल्ली। आईटी उद्योग के संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसिस कंपनीज के प्रेसिडेंट आर चंद्रशेखर ने एनडीआईएम कैंपस में अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को सफलता पाने के लिए प्रेरित किया और मैनेजमेंट के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मैनेजमेंट का क्षेत्र काफी व्यापक हो चुका है, इस क्षेत्र में अनंत संभावनाओं के साथ चुनौतियां भी काफी हैं। आर चंद्रशेखर ने इस अवसर पर छात्रों के सवालों के जबाव भी दिए। उल्लेखनीय है कि कॉरपोरेट जगत की चुनौतियों और संभावनाओं से छात्रों को अवगत कराने के लिए नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट समय-समय पर कॉरपोरेट जगत के अनुभवी लोगों को कैंपस में बुलाया करता है। एनडीआईएम के चेयरमैन वीएम बंसल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।