स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर चीफ अरूप राहा की रूस यात्रा

भारत-रूस वायुसेनाओं के संबंधों में मजबूती

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 24 October 2016 06:21:54 AM

air chief arup raha

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा आज से 29 अक्टूबर तक सरकारी यात्रा पर रूस के दौरे पर हैं। रूसी एयरोस्पेस सेना के कमांडर के निमंत्रण पर वायुसेना प्रमुख यह दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा का मकसद दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है। वर्तमान में सहयोग के क्षेत्रों में सैन्य और तकनीकी सहयोग यात्राओं का आदान-प्रदान और हवाई अभ्यास आदि शामिल हैं।
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा अपनी रूस यात्रा के दौरान वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ रक्षा सहयोग पर चल रहे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वह विभिन्न वायुसेना और रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा भी करेंगे। वायुसेना प्रमुख के रूस यात्रा से दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग में बढ़ोतरी होगी, जिससे दोनों देशों के आपसी संबंध और मजबूत होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]