स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 6 November 2016 04:42:13 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर रियो पैरा ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता खिलाड़ी दीपा मलिक से भेंट की और घोषणा की है कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी की स्थापना में प्रदेश सरकार पूरी मदद देगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के 6 जनपदों में दिव्यांगजन के लिए समेकित विद्यालय खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के जरिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है तथा पारस्परिक सद्भाव और भाईचारे में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है, प्रदेश में खेलों के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत, सम्मानित करने के साथ-साथ नौकरियों आदि के अधिक मौके उपलब्ध करा रही है।