स्वतंत्र आवाज़
word map

फिल्म पुरस्कार भारत का सूक्ष्म दर्शन-राष्ट्रपति

विज्ञान भवन दिल्ली में 64वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह

भारतीय सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किए गए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 4 May 2017 05:00:39 AM

64th national film awards ceremony in delhi

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विज्ञान भवन में 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में विभिन्न वर्गों में वर्ष 2016 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि 64वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत के एक सूक्ष्म दर्शन का प्रतिनिधित्व करता है, जो भाषा, रीति रिवाज, धर्म एवं संस्कृति की विविधता का जश्न मनाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा और इसकी विविधिता, भाईचारे, सहिष्णुता, स्वीकृति एवं सहअस्तित्व की अंतर्निहित भावना को प्रदर्शित करती है।
राष्ट्रपति ने सरकार की पहल फिल्म संवर्धन निधि की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल प्रतिभाशाली स्वतंत्र फिल्मकारों को विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों को उनके कार्य को बढ़ावा देने में प्रोत्साहित करेगी। प्रणब मुखर्जी ने इस वर्ष का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विख्यात फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता कसीनाधुनी विश्वनाथ को भारतीय सिनेमा के विकास में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय एवं परम्परागत कला, संगीत एवं नृत्य के प्रस्तोता के कसीनाधुनी विश्वनाथ भारतीय फिल्म उद्योग में एक प्रेरक व्यक्तित्व रहे हैं।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि भारतीय सिनेमा ने हमारे सांस्‍कृतिक वैविध्‍य, हमारे खूबसूरत प्राकृतिक दृश्‍यों, भाषाओं की अपार समृद्धि को उल्‍लेखनीय रूपसे दर्शाया है और वह देश को एकता के सूत्र में पिरोने की एक महान कड़ी रहा है। उन्‍होंने कहा कि त्रासदी की कहानियों का वर्णन करते समय ऐहतियात और सावधानी बरती जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि हमारे समाज पर सिनेमा के सशक्‍त प्रभाव और उसके मूल्‍यों के कारण फिल्‍म जगत को मिशन मोदी यानी विकसित भारत का निर्माण में सहायता प्रदान के लिए एकजुट होना चाहिए। समारोह में सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]