स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 24 June 2017 04:45:05 AM
लखनऊ। लखनऊ छावनी में मध्य यूपी सब एरिया मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मध्य यूपी सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विनोद शर्मा ने आर्ट ऑफ लिविंग के 26 योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। इन योग प्रशिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 21 जून को रमाबाई अंबेडकर मैदान पर तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए सेना के 1000 सैन्यकर्मियों को योग प्रशिक्षण दिया था। सैन्यकर्मियों को 15 दिन तक आर्ट ऑफ लिविंग के 26 योग प्रशिक्षकों ने सेना चिकित्सा कोर केंद्र कॉलेज के प्लेटिनम ग्राउंड एवं 11वीं गोरखा राईफल्स रेजिमेंटल सेंटर में योगाभ्यास कराया था।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विनोद शर्मा ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों को पूरी तत्परता के साथ सैन्यकर्मियों को योग प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सम्मानित योग प्रशिक्षक सृष्टि त्रिपाठी ने कहा कि वह 1000 सैन्यकर्मियों को योग प्रशिक्षण देने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के चयन को एक गौरवशाली क्षण मानती हैं। योग प्रशिक्षक गरिमा जोशी ने इस सम्मान को आजीवन अनुभव का एक हिस्सा मानते हुए भारतीय सेना को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि योग प्रशिक्षुओं ने सैन्यकर्मियों के मनोबल को भी बढ़ाने में भरपूर योगदान दिया है। इस अवसर पर कर्नल वार्ष्णेय, लेफ्टिनेंट कर्नल नासिर नईम और मध्य यूपी सब एरिया मुख्यालय के वरिष्ठ सैन्यधिकारी मौजूद थे।