स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 18 August 2017 07:05:54 AM
देहरादून। भारत समरसता मंच और शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ ने संयुक्तरूप से उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली अनेक विभूतियों का सम्मान किया। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत, लेखक एवं पत्रकार जय सिंह रावत, शिक्षाविद् प्रोफेसर आलोक सकलानी, पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली, प्रसिद्ध भूगर्भशास्त्री डॉ डीपी डोभाल और सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में योगदान देने के लिए रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एमके हुसैन को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश भट्ट एवं प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को भी सम्मानित किया जाना था, लेकिन ये दोनों कार्यक्रम में नहीं आ पाए, जिसके बाद आयोजकों ने उनके घर पर ही सम्मान पहुंचाने का फैसला किया।
मुख्य अतिथि आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार थे, जिन्होंने सम्मान समारोह में राष्ट्र निर्माण में बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान, राष्ट्रवाद, जातिप्रथा खत्म करने, चीन के सामान का बहिष्कार करने, पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करने, चरित्र निर्माण और मानव जीवन के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। स्वागत भाषण भागलपुर विश्वविद्यालय एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ पीसी पतंजलि ने दिया। कार्यक्रम का संचालन दून विश्वविद्यालय के प्रबंधशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रोफेसर एचसी पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पीके गर्ग, शिवालिक संस्थान के वाइस चेयरमैन अजय कुमार और उत्तराखंड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।