स्वतंत्र आवाज़
word map

असहाय की मदद को आया 'साईं संसार'

साईं संसार दिला रहा पात्रों को बुनियादी सुविधाएं

अनिल राम और परिवार का इलाज कराया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 23 August 2017 02:22:07 AM

helplessness came to help sai sansar

देहरादून। असहाय एवं ग़रीब लोगों की सहायतार्थ देहरादून में 'साईं संसार' नामक संस्था स्‍थापित की गई है, जो हितधारकों को दवाएं या आवश्यक बुनियादी वस्तुएं मुफ्त में उपलब्‍ध करा रही है। इनमें वो वस्तुएं और दवाएं होंगी, जो सरकारी हॉस्पिटल में नहीं मिल पाती हैं और हितधारक को बाज़ार से खरीदनी पड़ती हैं। 'साईं संसार' की पदाधिकारी तृप्ति उनियाल थापा ने बताया कि देहरादून शहर की खुर्बुरा बस्ती में अपने परिवार के साथ एक किराए की झोपड़ी में रहने वाले अनिल राम की उपचार में सहायता की गई है, वह एक वर्ष पूर्व एक दुर्घटना के कारण पैर से लाचार था, उसकी टांग में सरकारी हॉस्पिटल में स्टील की रॉड डाली गई थी, लेकिन खून और मवाद रिसाव के कारण वह चलने-फिरने की स्थिति में नहीं था, उसके बच्चे भी फोड़े और फुंसी से परेशान थे।
तृप्ति उनियाल थापा और पवन थापा ने बताया कि अनिल राम के ऑपरेशन और बच्चों के उपचार के लिए उनकी संस्‍था ने अपने सहयोगियों और सदस्यों से सहयोग लिया, उन सबको सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और वे कुछ दिन के उपचार के पश्चात ठीक हो गए। साईं संसार संस्‍था ने मुख्यमंत्री योजना के लिए धन्यवाद दिया है, जिसमें असहाय एवं ग़रीब लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाती है। तृप्ति उनियाल थापा का कहना है ‌कि किसी की सहायता और सेवा के विभिन्न रूप होते हैं, धार्मिक स्थल में जाना या दानपात्र में पैसे डालने से ही नहीं, बल्कि ऐसे भी असहाय एवं ग़रीब लोगों की मदद करना सच्ची सेवा है। उल्लेखनीय है कि तृप्ति उनियाल थापा और उनके सहयोगी इस प्रकार की समाजसेवा में संलग्न हैं, जिनसे और भी लोग प्रेरणा पाते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]