स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 26 February 2013 02:23:18 AM
मुंबई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हैदराबाद के दिलसुखनगर में बम विस्फोटों के रूप में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा एवं हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। अभाविप ने देश की कानून व्यवस्था व खुफिया एजेंसियों की नाकाम कार्यप्रणाली पर भी गहरी चिंता जताई है।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश दत्त ने कहा है कि देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे आतंकवादी गतिविधियों पर बेतुकी बयानबाजी कर असली मुद्दों को भटकाने का प्रयास करते रहते हैं, लेकिन वास्तव में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लगे तमाम आतंकी संगठनों को समाप्त करने में केंद्र सरकार नाकाम रही है। जनता के दबाव में देशद्रोही आतंकवादियों अजमल कसाब व अफजल गुरू को फांसी देने से आतंकवादियों को एक झटका लगा था, लेकिन पुनः बम ब्लास्ट होने से सरकार की इस कार्रवाई को आतंकियों ने खोखला साबित कर दिया है, जो देश की सुरक्षा व्यवस्था को आतंकियों की खुली चुनौती है।
अभाविप ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने व लश्कर सहित अन्य आतंकी संगठनों के पाकिस्तान स्थित कैंपों को नष्ट करने तथा सुरक्षा को कड़ा कर देश की खुफिया एजेंसियों को और प्रभावी बनाने की मांग की है। अभाविप ने यह मांग भी की है कि सरकार हाल ही में देशद्रोही अफजल गुरू की फांसी का विरोध करने वाले लोगों व कुछ राजनेताओं व तथाकथित संगठनों पर देशद्रोह का मामला चलाकर उन्हें दंडित करे व केंद्र सरकार देश की वाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करे।