स्वतंत्र आवाज़
word map

महामिलावटी गठबंधन पाक परस्त है-शाह

'एनआरसी देश में लागू करेंगे व घुसपैठियों को भगाएंगे'

बाराबंकी और मोहनलालगंज में भाजपा की विजय रैली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 29 April 2019 01:36:29 PM

bjp president amit shah

बाराबंकी/ मोहनलालगंज। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बाराबंकी और मोहनलालगंज के भाजपा प्रत्याशियों के लिए विशाल विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से उत्तर प्रदेश की बाकी और भी सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन को महामिलावटी गठबंधन बताया एवं कई मुद्दों पर राहुल गांधी, मायावती और अखिलेश यादव पर ताबड़तोड़ हमले किए। अमित शाह ने कहा कि देश की जनता एक ऐसे व्यक्तित्व को प्रधानमंत्री के रूपमें देखना चाहती है, जो उनकी भलाई के लिए काम करे, न कि अपने परिवार के लिए, इसीलिए वह लंबे समय तक नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूपमें देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, समृद्धि और सुरक्षा की नई कहानी लिखी है, यही कारण है कि 2014 से भी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में ‘एकबार फिर मोदी सरकार' बनने जा रही है और उत्तर प्रदेश की जनता भी इसी संकल्प के साथ केंद्र में पुनः मोदी सरकार के गठन के लिए काम कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमित शाह ने कहा कि वे अपने हर भाषण में गरीबी की माला जपते रहते हैं, सरकार में रहते हुए उनकी चार-चार पीढ़ियों ने गरीबों को केवल गरीब बनाए रखने की ही राजनीति की है और कभी भी गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार की केवल पांच साल की उपलब्धियां कांग्रेस की 55 साल की सरकारों की उपलब्धियों पर कहीं ज्यादा भारी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न केवल गरीबों के लिए योजनाएं लागू की हैं, वरन उन्हें सशक्त बनाने के लिए मैकेनिज्म भी डेवलप किया है, जो आज से पहले महज एक सपना ही था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक कर हिंदुस्तान ने दिखा दिया है कि वह आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए कृतसंकल्पित है, देश की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार कोई भी कदम उठा सकती है।
अमित शाह ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार है, जिसने एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया है, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी और महामिलावटी गठबंधन के नेता हैं, जो कहते हैं कि आतंकवादियों से बातचीत होनी चाहिए, पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा कान खोलकर सुन लें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह न्यू इंडिया है, जो आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देना जानता भी है और उन्हें जवाब देता भी है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कश्मीर में अफस्पा को कमजोर करने का वादा किया है, कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि अफस्पा को कमजोर करके वह सेना के मनोबल को बढ़ाना चाहती है या गिराना चाहती है? ऐसा करके कांग्रेस अध्यक्ष क्या संदेश देना चाहते हैं? राहुल गांधी के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री पद की मांग करते हैं, इसलिए कांग्रेस जवाब दे कि एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं? क्या जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है?
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करे कि वह उमर अब्दुल्ला के इस बयान के साथ है या नहीं और राहुल गांधी इस बयान पर खामोश क्यों हैं? उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा, इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म किया जाएगा, क्या कांग्रेस जेएनयू में देशद्रोही नारा लगाने वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों को बचाने के लिए देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म करना चाहती है? उन्होंने कहा कि हम असम में अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए एनआरसी लेकर आए लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा, ममता सभी महामिलावटी देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा अवैध घुसपैठियों के पक्ष में खड़े हो गए हैं। अमित शाह ने कहा कि चाहे जो हो जाए, हम देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे और घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन होने पर हम एनआरसी को देशभर में लागू करेंगे और घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेंगे।
यूपी में क़ानून-व्यवस्था की तारीफ करते हुए अमित शाह बोले सपा-बसपा की सरकारों में पुलिस भी अपराधियों से डरती थी, जबकि योगी सरकार में अपराधी पुलिस से डरकर पुलिस से गिरफ्तार करने की भीख मांगते हैं। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने सरकार की इसके पहले की अनेक उपलब्धियों का जिक्र किया। सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब-जब सपा-बसपा सरकार आती है तो केवल एक जाति और एक परिवार का भला होता है, जबकि भाजपा सरकार बिना किसी जाति, धर्म अथवा सम्प्रदाय के भेदभाव के उत्तर प्रदेश की समस्त जनता का भला करती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को जागरुक करते हुए कहा कि जाति-पाति का भेद भूल कर मतदान करें और भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं, हम उत्तर प्रदेश को देश का सबसे सर्वोत्तम प्रदेश बनाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]