स्वतंत्र आवाज़
word map

श्रीजगन्नाथ व सूर्य मंदिर की फोनी से टक्कर

दोनों मंदिरों की सामान्य स्थिति जल्द बहाल हो जाएगी

एएसआई दल ने पाया कि केवल छिटपुट नुकसान हुआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 11 May 2019 06:20:43 PM

odisha's konark temple

पुरी। ओडिशा में चक्रवाती तूफान फोनी से श्रीजगन्नाथ पुरी मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की महानिदेशक उषा शर्मा के नेतृत्व में एएसआई के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय दल ओडिशा की यात्रा पर है। कोणार्क मंदिर में एएसआई के दल को यह देखकर संतोष हुआ कि मंदिर को कोई बड़ा संरचनात्मक नुकसान नहीं हुआ है। इस दल ने यह भी जानकारी दी कि रासायनिक सफाई के लिए बनाए गए मचान में ऊपरी स्तर पर कुछ विस्थापन हुआ है, जिसे ठीक किया जा रहा है। तूफान में 200 से अधिक पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें साफ किया जा रहा है। इंटरनेट पहुंच सहित बिजली और रोशनी व्यवस्था खराब हो गई है, उसे ठीक करने में कुछ समय लगेगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की महानिदेशक उषा शर्मा ने बताया कि सूर्य मंदिर को जनता के लिए अगले 2-3 दिन में खोल दिया जाएगा, रासायनिक सफाई और पूर्व की तरफ के संस्थापन कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग एक पखवाड़े के भीतर सूर्य मंदिर में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने विश्व धरोहर सूर्य मंदिर को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एएसआई से सहायता मांगी थी। यह दल मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में पहले जैसी स्थिति बहाल करने की प्रक्रिया का भी सुझाव देगा। इससे पहले भुवनेश्वर सर्कल के पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद ने पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर सहित अन्य स्मारकों का भी निरीक्षण किया था। उन्होंने यह पाया कि मंदिर की सतह को तो कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन मंदिर की संरचना को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]