कुंभ (प्रयागराज)। पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की भव्य पेशवाई जुलूस यात्रा बाघम्बरी गद्दी से प्रारम्भ होकर निर्वाणी अकादमी से प्रयाग जानेवाली रेलवे लाइन क्रास, अटल अखाड़ा प्रवेश द्वारा, बक्शी बॉध स्थित नागवासुकी मार्ग तिराहा से निराला मार्ग, गंगा भवन, स्टेट बैंक रोड, मीरा गली व तुलसी बड़ा स्थान, दारागंज रेलवे लाइन अंडर ब्रिज, मोरी पम्पिंग स्टेशन, बेनी बॉध, शास्त्री ब्रिज, किला घाट मार्ग, काली रैम्प चौराहा, त्रिवेणी मार्ग, हरिहर आरती स्थल आदि मार्गों से होते हुए त्रिवेणी उत्तरी पांटून पुल से कुंभ क्षेत्र के अखाड़ा शिविर पहुंची।